बीरबल महतो, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
कोरोना महामारी के बीच अगस्त महीने का पहला दिन जहां बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए काफी चहल-पहल भरा रहा। वहीं दूसरे ही दिन दो अगस्त को रंगत फीकी पड़ गई। इस दिन यात्रियों की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई। इसी वजह से इस दिन फ्लाइटों की 13 उड़ान रद्द रही। फ्लाइटों की 38 उड़ान ही हुई।
उल्लेखनीय है कि गत साढ़े तीन महीने बाद पहली बार बीते रविवार एक अगस्त को बागडोगरा एयरपोर्ट पर लगभग साढ़े छह हजार विमान यात्रियों की आवाजाही हुई थी। जबकि, सोमवार दो अगस्त को यह संख्या घट कर पांच हजार से भी कम हो गई। इस दिन, बागडोगरा एयरपोर्ट पर 4935 यात्रियों की आवाजाही हुई। इस दौरान 38 फ्लाइट की लैंडिंग व उड़ानें हुई। जबकि 13 उड़ानें रद्द रहीं। बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक सुब्रमणी पी. ने बताया कि इस दिन अन्य जगहों से बागडोगरा एयरपोर्ट पर कुल 2027 यात्री आए। वहीं, 2908 यात्रियों ने बागडोगरा एयरपोर्ट से अन्य जगहों के लिए उड़ान भरी। यह भी बताया गया है कि एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में पिछले महीने काफी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। कभी यात्रियों की संख्या तीन हजार से नीचे चली जा रही थी, तो कभी चार हजार से ज्यादा हो जा रही थी। अब यह उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे कोरोना महामारी के मामलों में कमी आती जा रही है, वैसे ही अब एयरपोर्ट पर विमान यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।