सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बैकुंठपुर बरफापरी लोकनाथ मंदिर में एक बार फिर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना शनिवार देर रात को घटी है। स्थानीय लोगों ने बताया मंदिर के सीसीटीवी का कनेक्शन काट कर और गेट को तोड़कर बदमाश मंदिर में घुसे और मंदिर में रखे दानपेटी लेकर फरार हो गए। इस मंदिर में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने दोषियों की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।