सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री करीना कपूर खान दार्जिलिंग आई हैं। वह मुंबई से उड़ान भर कर मंगलवार दोपहर यहां सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं। वहां उनकी एक झलक पाने को उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षा बल व पुलिस वालों ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से बचते-बचाते उन्हें आगे कालिम्पोंग के लिए रवाना किया। वह कालिम्पोंग के ही एक अलीशान होटल में ठहरी हैं। इस सफर में, उनका दूसरा नन्हा बेटा जहांगीर अली खान उर्फ जेह भी उनके साथ ही है। उसकी देखभाल के लिए एक आया भी साथ आई हैं। वह 25 मई तक यहीं रहेंगी।
करीना अपनी पहली वेब फिल्म ‘डिवोशन’ (संभावित नाम) की शूटिंग के लिए यहां आई हैं। दार्जिलिंग की हसीन पहाड़ी वादियों व कालिम्पोंग के लावा और सिक्किम के गंगटोक व अन्य कई जगहों पर अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगी। 11 से 16 मई तक उनकी फिल्म की शूटिंग कालिम्पोंग के लावा के कोरमागोलाई में होगी। उसके बाद दार्जिलिंग, कालिम्पोंग व गंगटोक में अन्य कई जगहों पर शूटिंग होगी। उसके बाद वह वापस लौट जाएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी पहली वेब फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ यहां आई हैं। उनकी इस फिल्म का संभावित नाम ‘डिवोशन’ है। जाने-माने फिल्म निर्देशक सुजय घोष इसका निर्देशन कर रहे हैं। यहां मूवी क्राफ्ट मीडिया लाईन प्रोडक्शन के कार्यों को अंजाम दे रहा है। उल्लेखनीय है कि करीना कपूर खान बड़े पर्दे के लिए तो अनेकों फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मगर, नए डिजिटल जमाने के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए यह उनकी पहली फिल्म है।