विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
सिलीगुड़ी : भारत व बांग्लादेश के संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच ‘मिताली एक्सप्रेस’ बुधवार यानी आज शुरू हो गई है। आज ‘मिताली एक्सप्रेस’ एनजेपी स्टेशन से ढाका के लिए रवाना हुई है। पहले दिन ‘मिताली एक्सप्रेस’ में 18 यात्री थे। आज दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने एनजेपी स्टेशन पर भारत और बांग्लादेश के बीच नई ट्रेन का उद्घाटन किया। एनजेपी स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों के अलावा जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष भी मौजूद थे।
सप्ताह में दो दिन चलेंगे ट्रेन :
सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को 3132 मिताली एक्सप्रेस एनजेपी से ढाका जबकि 3131 मिताली एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार को ढाका से एनजेपी के बीच चलेगी। जानकारी है कि ट्रेन निर्धारित दिन सुबह 11:45 पर एनजेपी स्टेशन से रवाना होगी तथा उसी दिन रात साढ़े 10 बजे बांग्लादेश के ढाका पहुंचेगी। वहीं बांग्लादेश के ढाका में रात के 9 बजकर 50 मिनट पर खुलेगी व अगले दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर एनजेपी पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा औसतन 10 घंटे की होगी। यह ट्रेन बांग्लादेश के ढाका छावनी स्टेशन से सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी। एनजेपी स्टेशन पर पहले ही इमिग्रेशन सेंटर स्थापित किया जा चुका है, जहां यात्री पासपोर्ट वीजा दिखाकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। इस ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन महलों को लगता है कि उत्तर बंगाल में पर्यटन और अधिक बढ़ जायेगी।