सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
कई मांगों के समर्थन में वाम शिक्षक संगठन एबीटीए व एबीपीटीए के उत्तरकन्या अभियान को लेकर माहौल गर्म हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इसके बाद परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को जलकमान की सहायता लेनी पड़ी। सोमवार को सिलीगुड़ी नौकाघाट से वाम शिक्षक संगठन एबीटीए व एबीपीटीए के सदस्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, सभी बकाए के भुगतान सहित डीए की मांग में उत्तरकन्या अभियान शुरू किया। इस रैली को लेकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशाल पुलिस वाहिनी तैनात की गई थी। पुलिस ने रैली को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए। जैसे ही रैली तीनबत्ती मोड़ के पास पहुंची, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। उसके बाद पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का- मुक्की शुरू हो गई। घटना को लेकर देखते की देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस द्वारा जलकमान का इस्तेमाल किया गया। बाद में संगठन के कई लोगों की एक प्रतिनिधि दल ने उत्तरकन्या जाकर एक ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वाम शिक्षक संगठन के सदस्यों ने तीनबत्ती हिंदी जूनियर स्कूल के मैदान में एक सभा भी की।