सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एक किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई गई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप तथा न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। इस मामले में एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया है कि इनके नाम दीपक चंद बर्मन, रिंटू शेख, रतन विश्वास व जाहरा बेगम हैं।
ये जलपाईगुड़ी, मालदा, बागडोगरा व माटीगाड़ा के रहने वाले बताए गए हैं। तलाशी लेने पर उनके पास से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर, एक आग्नेयास्त्र, 28 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, 17,500 रुपए तथा चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए एसीपी राजेन छेत्री ने बताया है कि एनजेपी थाना में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजेन छेत्री ने आगे बताया कि सभी आरोपित सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में संचालित संगठित ड्रग्स रैकेट से जुड़े हुए हैं।