सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़ सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने सोमवार की रात ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद ब्राउन शुगर अनुमानित कीमत एक करोड़ से अधिक है। तस्करों के नाम शेखावत बिस्वास, अब्दुल मजीद और वसीम अकरम बताया गया है। आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी ने बीती रात तीनों को भक्ति नगर थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान कुल 593 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। आरोपितों में शेखावत बिस्वास मालदा के कालियाचक थाना अंतर्गत श्रीरामपुर, अब्दुल कालियाचक थाना अंतर्गत खलतीपुत मोमिनपाड़ा और वसीम अकरम कालियाचक के भागलपुर का निवासी बताया गया है। जब्त मादक पदार्थ की बाजार कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपये आंकी गई है।