सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन राय (60) है। वह माटीगाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया गया कि पवन राय का केवल लाइन का व्यवसाय है। बीते कल वह केबल लाइन का बिल लेने के लिए थाना अंतर्गत न्यू रोंगिया के फाड़ाबाड़ी इलाके में गया था। आरोप है कि उक्त घर में 12 वर्षीय नाबालिग अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर पवन राय नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म कर फरार हो गया। इसके बाद नाबालिग ने घर वालों को पूरी घटना बताई। जिसके बाद नाबालिग की मां माटीगाड़ा थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।