सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। आरोपियों के नाम मोहम्मद हकिमुद्दीन(50), खतेजा नेशा उर्फ कमिजा (45) और नजारा बेगम (20) है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह तीनों माटीगाड़ा अंतर्गत विश्वास कॉलोनी के रहने वाले है। वहीं, नजारा बेगम की एक डेढ़ वर्ष की बच्चीं भी है। जिसे मोहरा बनाकर यह तीनों ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए पहुंचे थे। बताया गया है कि माटीगाड़ा थाना अंतर्गत 47 नंबर वार्ड के चांदमुनि हॉस्पिटल लाइन के पास अभियान चलाकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने मां और बेटी के बैग के अंदर से ब्राउन शुगर बरामद किया। चोपड़ा से लाए गए इस ब्राउन शुगर को सिलीगुड़ी में तस्करी करने की योजना थी। फिलहाल, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद हकिमुद्दीन और खतेजा नेशा पहले भी कई बार मादक तस्करी के आरोप में जेल जा चुके है। वहीं, शुक्रवार को तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।