सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बांस की आड़ में सागौन लकड़ी की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए घोषपुकुर वन विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोमिन खान, रामविलास पाल और रोहित है। तीनों उत्तर प्रदेश के निवासी है।




प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने नक्सलबाड़ी हाथीघिसा टोल प्लाजा इलाके में अभियान चलाकर अरुणाचल से बिहार जा रही बांस लदी दो कंटेनर लॉरी को जब्त किया। कंटेनर लॉरी में बांस की आड़ में सागौन लकड़ी की तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों रुपए है । गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।



