विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
शराब बंदी के बाद से बिहार में सिलीगुड़ी से अवैध तरीके से तस्करी का कारोबार काफी बढ़ गई है। बिहार में शराब की मांग बढ़ने के कारण विभिन्न रास्तो के माध्यम से बिहार में शराब की तस्करी हो रही है। बीती (01-06-2022) रात एक व्यक्ति भारी मात्रा में सिलीगुड़ी से शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की प्रधाननगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर जंक्शन में छापेमारी कर बिहार में तस्करी से पहले ही अवैध शराब के साथ उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम कन्हैया शर्मा (35 वर्ष) है जो बिहार के दरभंगा का निवासी बताया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कन्हैया शर्मा सिलीगुड़ी करीब 50 हजार का शराब लेकर बिहार जाने वाला था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे शराब के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। प्रधान नगर थाना की पुलिस ने आरोपी को गैर कानूनी रूप से शराब तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।