सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास संलग्न भोलानाथ पाड़ा स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि, आज दोपहर को ब्लीचिंग और फिनायल बनाने वाली एक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट हो गया। अनुमान है कि आग उसी से लगी है। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में केमिकल होने के कारण आग तेजी से फैली और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, सिलीगुड़ी और डाबग्राम दमकल केंद्रों की कई दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड की घटना में फैक्ट्री में रखा काफी केमिकल जलकर खाक हो गया। इसके अलावा फैक्ट्री की स्थिति भी खतरनाक बताई जा रही है।