सारस न्यूज़ ,सिलीगुड़ी।
सुभाषपल्ली के मिलन मंदिर रोड स्थित एक फ्लैट में बुधवार दोपहर आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हालांकि फ्लैट में फंसे एक किशोर को सकुशल निकाल लिया है। बताया गया कि पड़ोसियों ने दोपहर को फ्लैट से जलने की गंध आई। इसके बाद पड़ोसियों ने देखा कि फ्लैट में आग लगी हुई है। इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो इंजन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, दमकलकर्मियों ने फ्लैट के अंदर फंसे एक किशोर को भी बचाया। फ्लैट के मालकिन ने कहा कि उसका बेटा अस्वस्थ्य था, इसलिए घर पर रख कर गई थी। घर में कैसे उसने आग लगा दिया, यह समझ में नहीं आ रहा है।