बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी पड़ोसी राज्य बिहार से कछुओं की सिलीगुड़ी में तस्करी रुक नहीं रही है। सोमवार की सुबह बैकुंठपुर वन डिवीजन की बेलाकोबा रेंज की टीम ने सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में अभियान चलाकर दो कुछओं के साथ अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसका नाम बिट्टू दास बताया गया है। सोमवार को आरोपित व्यक्ति को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने आम पोशाक में सोमवार के सुबह सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट पहुंची और कछुआ खरीदकर जाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो कछुआ बरामद हुआ। आरोपित बिट्टू दास शहर से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत बारीभाषा इलाके का निवासी बताया गया है। वन विभाग की मानें तो जब्त कछुए को बिहार से सिलीगुड़ी बेचने के लिए लाया गया था। बिहार से कछुआ लेकर सिलीगुड़ी आने वाले गिरोह की तलाश में टीम काम कर रही है।