सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में जनसंपर्क बढ़ाने के लिए पुलिसेर पाड़ा मीटिंग शुरू हो गई हैं। उक्त मीटिंग में स्थानीय लोगों ने एक के बाद एक शिकायतें उठाईं। शिकायत मिलने के बाद शनिवार को पुलिस ने इलाके में अभियान चलाया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम को सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 17 नंबर वार्ड स्थित शिशु उद्यान में सिलीगुड़ी थाना व स्थानीय वार्ड कमिटी ने पुलिसेर पाड़ा मीटिंग का आयोजन किया था। इस दौरान सिलीगुड़ी थाने के आईसी अनुपम मजूमदार व अन्य पुलिस कर्मी, स्थानीय पार्षद व तीन नंबर बोरो की चेयरमैन मिल्ली सिन्हा सहित वार्ड कमिटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने कई शिकायतें की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिलीगुड़ी कॉलेज के पास की सड़क नशे का अड्डा बन गई है। रात होते ही शराब के नशे में धुत लड़के – लड़कियां वहां घूमने लगते हैं। साथ ही इलाके में तेज आवाज के साथ बाइकें आवाजाही करती है। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। इतना ही नहीं बाघाजतिन पार्क के पीछे की सड़क पर मनसा मंदिर गली में दिनदहाड़े कई घरों में चोरी की घटनाएं घटी है। 17 नंबर वार्ड के निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सड़क पर बाइक की रफ्तार कम करने के लिय स्पीड ब्रेकर लगाया जाए और इलाके में सीसीटीवी पर विशेष नजर रखी जाए। स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने के बाद शनिवार सुबह सिलीगुड़ी पुलिस ने इलाके में अभियान चलाया। इस संबंध में पार्षद मिल्ली सिन्हा ने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है। पुलिस ने सभी मुद्दों पर गौर करने का आश्वासन दिया है ।