सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने सिलीगुड़ी के स्टैंडर्ड दो चोरों का पर्दाफाश करते हुए चोरी का सामान और ऑटो बरामद किया। गौरतलब है कि गत 15 अप्रैल को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत सिटी सेंटर के पास से एक इंटरनेट लगाने वाली एक कंपनी की फाइबर स्प्लिसिंग मशीन चोरी हो गई थी। जिसके बाद सुदेव अधिकारी नामक एक व्यक्ति ने मशीन चोरी की घटना को लेकर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के आधार जांच में जुटी माटीगाड़ा थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने रविवार रात को माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी में चोरी का सामान बिक्री करने आए दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुई इंटरनेट फाइबर मशीन भी बरामद की। आरोपियों के नाम रमनी राय और संटू सरकार है। रमनी राय समर नगर का और संटू सरकार आशिघर का निवासी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संटू सरकार अपने ऑटो में रमनी राय को लेकर चोरी करने की तलाश में रहता है। इसी क्रम में 15 अप्रैल को भी ये दोनो ऑटो लेकर सिटी सेंटर के पास इंटरनेट का काम कर रही कंपनी का फाइबर स्प्लिसिंग मशीन को मौका देखकर चोरी कर फरार गए थे। इसके बाद जांच में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग चोरी का सामान बिक्री करने के लिए माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी में पहुंचे। और उस दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। सोमवार को दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।