विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, पश्चिम बंगाल।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के मदनजोत कंपनी के जवानों ने 7 फरवरी को मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मवेशी जब्त किए और इस मामले में दो तस्करों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हनीफ मोहम्मद (39) और अब्दुल रहमान (25) के रूप में हुई है, जो फांसीदेवा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
कैसे हुई कार्रवाई?
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक टाटा एसी वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पांच मवेशी जब्त किए गए और मौके पर ही दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया गया। बाद में जब्त मवेशी और गिरफ्तार आरोपियों को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अलग-अलग इलाकों में भी कार्रवाई
इसके अलावा, सीमा चौकी मियाबस्ती और कुटियाजोत के जवानों ने भी तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए चार मवेशी (दो गाय और दो बैल) और चार बकरियां जब्त कीं। जब्त किए गए सभी मवेशियों को नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
एसएसबी की इस सख्त कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में मवेशी तस्करी पर रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।