सारस न्यूज़, नक्सलबारी।
नक्सलबाड़ी : भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी के जवानों ने मादक पदार्थ के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपित का नाम उदित राय (22 ) है। वह दार्जिलिंग के सिंगिमारी का निवासी है।
तलाशी लेने के दौरान युवक के पास से 205 ग्राम मार्फिन बरामद किया गया । आरोपित युवक खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी से मार्फिन खरीदकर नेपाल ले जाने के दौरान मेची नदी पार करते समय एसएसबी जवानों ने युवक को हिरासत में लिया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई । तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 205 ग्राम मार्फीन बरामद हुआ। बाद में एसएसबी ने युवक को अपने हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपित युवक को खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया । पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है। वहीं एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मार्फिन गौरसिंहबस्ती से किसी रवि नाम के व्यक्ति से ला रहा था । लेकिन इससे पहले ही एसएसबी ने मार्फिन को जब्त करते हुए उसे अपने हिरासत में ले लिया।