Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में श्रीलंका पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा कर पहुंची फाइनल में, पाकिस्तान टूर्नामेंट से हुआ बाहर।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

डकवर्थ लुईस नियम लगा कर ये मैच 42 ओवर का हुआ और इसके लिए श्रीलंका को 252 रनों का लक्ष्य मिला। टीम की इस जीत में कुसल मेंडिस का अहम योगदान रहा जिन्होंने 91 रनों की पारी खेली। वहीं चरिथ असलंका ने नाबाद 49 रन बनाए। अब श्रीलंका की टीम का फ़ाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत के साथ होगा। गुरुवार के मैच में श्रीलंका की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे और पहली 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बने। चौथी गेंद पर श्रीलंका ने अपना आठवां विकेट खो दिया। तो आखिरी 2 गेंदों में श्रीलंका को जीत के लिए छह रन बनाने थे।
पांचवीं गेंद पर असलंका ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर उन्होंने टीम को फ़ाइनल में पहुंचा दिया।
पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नौ रन पर उन्हें पहला झटका फखर जमान के रूप में लगा।
इसके बाद कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक ने स्कोर बोर्ड को संभालते हुए दूसरे विकेट तक अर्धशतकीय साझेदारी की. बाबर आज़म ने 29 रनों की पारी खेली, वहीं शफ़ीक़ 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मोहम्मद रिजवान ने 86 रनों की नाबाद अहम पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!