सारस न्यूज, वेब डेस्क।
चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल ने शुक्रवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सिल्वर जीता है।
गुरुवार को सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता था।
वहीं, रोशिबिना देवी ने भी महिलाओं के 60 किलोग्राम वुशू फाइनल में सिल्वर जीता और अनूश अग्रवाल ने घुड़सवारी स्पर्धा में भारत के लिए ब्रॉन्ज जीता, अनूश ने घुड़सवारी में पहला मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।