सारस न्यूज टीम, वेब डेस्क।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान संभालेगी। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।
इनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है और कई युवाओं को मौका दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हार्दिक पांड्या को उम्मीद होगी कि वो कप्तान के रूप में खुद को साबित करें। 28 साल के पांड्या ने इससे पहले आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई की थी। जहां भारतीय टीम ने दोनों मैच जीते थे।