राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
लगता है की रुसी राष्ट्रपति ने दुनिया को शायद ख़त्म करने का मन बना लिया है, शायद इसीलिए आज उन्होंने अपनी परमाणु सैन्य टुकड़ी को तैयार रहने को कहा है। यह फैसला पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच में बातचीत होने से पहले लिया है। वही यूक्रेन के राष्ट्रपति जे़लेंस्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रूसी सेना यूक्रेन को छोड़कर वापस जाए।
युद्ध के पांचवें दिन आज बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच पिछले 2 घंटे से बातचीत जारी है। एक और जहां कीव में रूस द्वारा बमबारी हो रही है वहीं दूसरी और बातचीत भी जारी है।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने के हवाले से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है कि एक सौ से ज्यादा नागरिकों की मौत यूक्रेन में हो चुकी है।
रूस द्वारा परमाणु युद्ध की धमकी के बाद अब नेटो ने भी लगता है यूक्रेन को सैनिक मदद देने का मन बना लिया है।
रूसी मीडिया के हवाले से खबर यह भी है कि अमेरिका ने बेलारूस के खिलाफ एक ठोस कदम उठाते हुए मिंस्क की यूएस एंबेसी को बंद कर दिया है। हालांकि यूक्रेन और रूस के बीच जो बातचीत हो रही है वह बेलारूस में ही हो रही है लेकिन यह सब जानते हैं कि बेलारूस इस युद्ध में रूस के साथ खड़ा है।
यूक्रेन के आग्रह पर भारत युद्ध क्षेत्र में दवाई भेजेगा। भारत युद्ध में किसी भी देश का पक्ष नहीं ले रहा है लेकिन वह मानवीय मदद के लिए हमेशा तैयार हैं।