सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
सऊदी अरब में महिलाओं को लेकर सोच बदल रही है। उन्हें आजादी देने वाले कई फैसले लिए जा रहे हैं, इसी के तहत पहली बार मक्का में सऊदी वुमन सोल्जर्स ग्रुप की तैनाती की गई है। इस ग्रुप में शामिल मोना का कहना है कि धर्म की सेवा करना उनके लिए गर्व की बात है.
कोरोना महामारी के चलते इस बार की हज यात्रा (Haj Yatra) काफी अलग हो रही है। वहीं, मक्का पहुंच रहे हाजियों को कुछ और भी अलग नजर आ रहा है और वो है महिला गार्ड की तैनाती। पहली बार सऊदी अरब स्थित मक्का में किसी महिला गार्ड को तैनात किया गया है। हजारों यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सऊदी वुमन सोल्जर्स ग्रुप में मोना भी शामिल हैं। अपने पिता के करियर से प्रभावित होकर मोना सेना में भर्ती हुईं थीं और आज वह इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल पर तैनात पहले महिला दस्ते का हिस्सा बन गईं हैं।