सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र ने संविधान का किया उल्लंघन, कार्रवाई की चेतावनी: नेपाल के संचार मंत्री का बयान
नेपाल के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुङ ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह ने राजनीतिक दलों से हुए उस समझौते का उल्लंघन किया है, जिसमें उन्होंने नेपाल के संविधान का सम्मान करने की बात कही थी।
गुरुङ ने स्पष्ट तौर पर कहा, “अगर पूर्व राजा संविधान विरोधी गतिविधियों में शामिल होते रहे, तो सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।”
उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, क्योंकि हाल के दिनों में पूर्व राजा की गतिविधियां फिर से चर्चा में आई हैं।