राहुल कुमार, सारस न्यूज, अररिया।
अररिया कॉलेज अररिया के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएससी बैच को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक व केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम के द्वारा संयुक्त रूप से परिचय पत्र का वितरण किया गया। बताया गया कि कॉलेज अंतर्गत पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक व प्राक प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम ने संयुक्त रूप से सेकेंड बैच के लिए सत्र का उद्घाटन किया। पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के वैसे छात्र-छात्राओं को इस केंद्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनके परिवार की वार्षिक आय 03 लाख रुपये से अधिक नहीं हो। प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा निःशुल्क कराई जा रही है। जिसमें सिविल सेवा, रेलवे, पुलिस भर्त्ती, बैंकिग, एसएससी, बीपीएससी की परीक्षा आदि सम्मिलित है। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में नियमित स्वाध्याय, प्रतिबद्धता, अनुशासन के साथ ही समुचित शिक्षण व प्रशिक्षण का भी बहुत महत्व है। यह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। छात्र-छात्रा कॉलेज में अपना पंजीकरण यथाशीघ्र करा लें। सीटें सीमित है। कुल 06 माह के भीतर उनकी तैयारी का कोर्स खत्म हो जाएगा। पंजीकरण कराने से लेकर पूरी तैयारी तक किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। पंजीकरण का फॉर्म कॉलेज से प्राप्त हो जाएगा। उन्होने राज्य सरकार के इस सकारात्मक पहल को संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए वरदान बताया। निदेशक डॉ बृजकिशोर राम ने विश्वास जताया कि कॉलेज स्थित यह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के केंद्र छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण में सहायक व सफल सिद्ध होगा। इस मौके पर कार्यालय कर्मचारी, दर्जनों छात्र-छात्राओं उपस्थित थे।
अररिया कॉलेज के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएससी बैच का निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू, जल्द करवाएं पंजीकरण।

Leave a Reply