Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया कॉलेज में रक्त दान शिविर लगा, इच्छुक रक्त दाताओं से 04 यूनिट रक्त संग्रह।


सारस न्यूज, अररिया।

रक्तदान है महादान है, इससे जरूरतमंदों की होती है प्राणरक्षा – प्रधानाचार्य


अररिया कॉलेज अररिया के द्वारा कॉलेज परिसर स्थित सेहत केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया कि सदर अस्पताल से रक्त केंद्र के चिकित्सक और कर्मियों की टीम सुबह 10 बजे कॉलेज पहुंच गई और इच्छुक रक्त दाताओं से रक्त संग्रहण किया गया। जिसमें विभिन्न लोगों से कुल चार यूनिट रक्त संग्रह किया गया। साथ ही कॉलेज के फारसी विभागाध्यक्ष सह क्रीड़ाध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने स्वयं रक्तदान करके छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने का कार्य किया है। बताया गया कि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र युवराज कुमार, धीरज कुमार साह और विकास कुमार ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान करके मानवता की सेवा में महान कार्य किया है। वहीं प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने मौजूद सभी रक्तदाताओं की सराहना की और कहा कि रक्तदान महादान है। इससे जरूरतमंदों की प्राणरक्षा होती है। इससे कमजोरी नहीं आती है और थोड़े ही समय में शरीर में नया रक्त बन जाता है, जिससे शरीर पहले से भी ज्यादा स्वस्थ रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *