-विद्यालय में छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था बच्चा।
-मिर्जाभाग अंतर्गत स्कूल के समीप घटित हुई घटना, सवार आधा दर्जन लोग घायल।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाभाग में एक ई-रिक्शा के अनियंत्रित हो जाने के बाद उसके चपेट में आने से एक स्कूल जाने वाले बच्चे की जान चली गई। साथ ही ई-रिक्शा पर बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत अंतर्गत मिर्जाभाग वार्ड नंबर 03 के प्राथमिक विद्यालय के पास की है। मृतक 07 साल के स्कूली बच्चे अलीशान के पिता मिर्जाभाग वार्ड नंबर 03 निवासी मो खालिद ने बताया कि उनका बेटा स्कूल से अपने घर की ओर लौट रहा था कि यह घटना घट गई है। वहीं मृत बच्चे के परिजन मो हासिम कहा कि बच्चा मिर्जाभाग के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। मंगलवार को हुई घटना के समय स्कूल में छुट्टी होने के बाद अलीशान घर वापस आ रहा था कि इसी बीच अनियंत्रित एक ई-रिक्शा के चपेट में आने से अलीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौजूद आस पास के लोगों की मदद से परिजनों ने जल्दी जल्दी घायल बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक ने बच्चे को जांच करने के बाद मृत करार कर दिया। इसी बीच घरवालों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर मृत शरीर को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को परिवार को सुपुर्द कर दिया। इधर पोस्टमार्टम के बाहर मृत बच्चे के परिवारवालों ने बताया कि अनियंत्रित ई-रिक्शा चालक स्कूल से लौट रहे बच्चे को सड़क पर कुचलने के बाद सड़क पर पलट गई। पलटने से ई-रिक्शा पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों के नाज़ुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर दुर्घटना घटित होने के बाद ई-रिक्शा चालक अपने वाहन को लेकर फरार होने में कामयाब रहा। बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सात वर्ष के बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है। मौके पर बेलवा पंचायत के मुखिया मसूद आलम, नगर थाना से एसआई धनोज गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण व परिजन मौजूद थे.
सारस न्यूज, अररिया।
-विद्यालय में छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था बच्चा।
-मिर्जाभाग अंतर्गत स्कूल के समीप घटित हुई घटना, सवार आधा दर्जन लोग घायल।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाभाग में एक ई-रिक्शा के अनियंत्रित हो जाने के बाद उसके चपेट में आने से एक स्कूल जाने वाले बच्चे की जान चली गई। साथ ही ई-रिक्शा पर बैठे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत अंतर्गत मिर्जाभाग वार्ड नंबर 03 के प्राथमिक विद्यालय के पास की है। मृतक 07 साल के स्कूली बच्चे अलीशान के पिता मिर्जाभाग वार्ड नंबर 03 निवासी मो खालिद ने बताया कि उनका बेटा स्कूल से अपने घर की ओर लौट रहा था कि यह घटना घट गई है। वहीं मृत बच्चे के परिजन मो हासिम कहा कि बच्चा मिर्जाभाग के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। मंगलवार को हुई घटना के समय स्कूल में छुट्टी होने के बाद अलीशान घर वापस आ रहा था कि इसी बीच अनियंत्रित एक ई-रिक्शा के चपेट में आने से अलीशान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौजूद आस पास के लोगों की मदद से परिजनों ने जल्दी जल्दी घायल बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक ने बच्चे को जांच करने के बाद मृत करार कर दिया। इसी बीच घरवालों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर मृत शरीर को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को परिवार को सुपुर्द कर दिया। इधर पोस्टमार्टम के बाहर मृत बच्चे के परिवारवालों ने बताया कि अनियंत्रित ई-रिक्शा चालक स्कूल से लौट रहे बच्चे को सड़क पर कुचलने के बाद सड़क पर पलट गई। पलटने से ई-रिक्शा पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों के नाज़ुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर दुर्घटना घटित होने के बाद ई-रिक्शा चालक अपने वाहन को लेकर फरार होने में कामयाब रहा। बच्चे के मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सात वर्ष के बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया है। मौके पर बेलवा पंचायत के मुखिया मसूद आलम, नगर थाना से एसआई धनोज गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण व परिजन मौजूद थे.
Leave a Reply