अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया-पूर्णिया फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर कुसियारगांव के बालू चौक समीप अज्ञात अपराधियों ने जलालगढ़ के एक फाइनेंस बैंक के संग्रह कर्मी से हथियार के बल पर करीब 1.25 लाख रुपए छीन लिए।
घटना के घटने के बाद नगर थाना में उपस्थित आइआइएफएल समस्ता फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर लालू कुमार ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के दियारी व दियागंज से संग्रह कर्मी फाइनेंस किए रुपए की वसूली करके वापस आ रहा था कि यह लूट की घटना बालू चौक पर घट गई। हथियार से लदे आए अज्ञात अपराधियों ने संग्रह कर्मी राजेश कुमार को मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया। जब कर्मी ने मोटरसाइकिल नहीं रोकना चाहा तो अपराधियों ने कर्मी के पास मौजूद बैग को छीनने की कोशिश की। बैग की छिनतई नहीं कर पाने पर घटनास्थल पर दूसरे मोटरसाइकिल से आए अपराधी ने आगे से घेर कर हथियार का भय दिखाया व कहा कि यदि मोटरसाइकिल नहीं रोकते हो तो जान से मार देंगे। इसके बाद संग्रह कर्मी राजेश कुमार ने डर के कारण मोटरसाइकिल को रोक दी। इसके बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने कर्मी से बैग की छिनतई की और फरार हो गया। जिसमें ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बैग में संग्रह के 01 लाख 24 हजार 994 रुपए मौजूद थे। जिसे अज्ञात अपराधी लूट कर फरार हो गया। इधर नगर थाना से मिली सूचना के अनुसार गुप्त जानकारी व मिले सबूत के अनुसार छापामारी में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। साथ ही पूछताछ के लिए आरोपियों के 03 परिजन को भी गिरफ्त में लिया गया है। जिसमें पूर्णिया जिले के कसबा थाना, नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारी, बनगामा व अन्य क्षेत्रों के 05 आरोपियों को करीब छिनतई के 50 से 60 हजार रुपये व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए सभी रुपए की गिनती खबर लिखे जाने तक नगर थाना में एसआई डॉली कुमारी के देखरेख में चल रही थी।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं नगर थाना से मिली सूचना अनुसार लूटकांड के उद्भेदन को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया-पूर्णिया फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर कुसियारगांव के बालू चौक समीप अज्ञात अपराधियों ने जलालगढ़ के एक फाइनेंस बैंक के संग्रह कर्मी से हथियार के बल पर करीब 1.25 लाख रुपए छीन लिए।
घटना के घटने के बाद नगर थाना में उपस्थित आइआइएफएल समस्ता फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर लालू कुमार ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के दियारी व दियागंज से संग्रह कर्मी फाइनेंस किए रुपए की वसूली करके वापस आ रहा था कि यह लूट की घटना बालू चौक पर घट गई। हथियार से लदे आए अज्ञात अपराधियों ने संग्रह कर्मी राजेश कुमार को मोटरसाइकिल रोकने का इशारा किया। जब कर्मी ने मोटरसाइकिल नहीं रोकना चाहा तो अपराधियों ने कर्मी के पास मौजूद बैग को छीनने की कोशिश की। बैग की छिनतई नहीं कर पाने पर घटनास्थल पर दूसरे मोटरसाइकिल से आए अपराधी ने आगे से घेर कर हथियार का भय दिखाया व कहा कि यदि मोटरसाइकिल नहीं रोकते हो तो जान से मार देंगे। इसके बाद संग्रह कर्मी राजेश कुमार ने डर के कारण मोटरसाइकिल को रोक दी। इसके बाद दो मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने कर्मी से बैग की छिनतई की और फरार हो गया। जिसमें ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बैग में संग्रह के 01 लाख 24 हजार 994 रुपए मौजूद थे। जिसे अज्ञात अपराधी लूट कर फरार हो गया। इधर नगर थाना से मिली सूचना के अनुसार गुप्त जानकारी व मिले सबूत के अनुसार छापामारी में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है। साथ ही पूछताछ के लिए आरोपियों के 03 परिजन को भी गिरफ्त में लिया गया है। जिसमें पूर्णिया जिले के कसबा थाना, नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारी, बनगामा व अन्य क्षेत्रों के 05 आरोपियों को करीब छिनतई के 50 से 60 हजार रुपये व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए सभी रुपए की गिनती खबर लिखे जाने तक नगर थाना में एसआई डॉली कुमारी के देखरेख में चल रही थी।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं नगर थाना से मिली सूचना अनुसार लूटकांड के उद्भेदन को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दे सकते हैं।
Leave a Reply