मिनी ट्रक पर चावल का बोरा लोड कर गुलाबबाग मंडी ले जाने की थी तैयारी।
अररिया के जीरोमाइल मार्ग एनएच 57 स्थित सिसौना बस्ती समीप केंद्रीयकृत रसोइघर के मैनेजर व मिनी ट्रक चालक गिरफ्तार।
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की यह बड़ी कार्रवाई।
एमडीएम डीपीओ व स्थापना डीपीओ व एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी।
नगर थाना पुलिस व टाइगर मोबाइल ने रविवार की मध्यरात्रि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत केंद्रीयकृत रसोइघर से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एक मिनी ट्रक पर लोड 250 बोरा चावल व सरकारी 32 खाली बोरा बरामद किया है। नगर थाना पुलिस ने रसोईघर के मैनेजर व ट्रक चालक को गिरफ्त में लिया है। वहीं केंद्रीयकृत रसोईघर का प्रभारी विकास चौहान फरार होने में सफल रहा है। सारे मामले की जांच एसडीपीओ रामपुकार सिंह स्वयं कर रहे हैं। इधर मिली सूचना के अनुसार बरामद चावल प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत शहरी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए बनने वाले मिड डे मील के लिए सरकार द्वारा सप्लाई किया गया चावल था। इतनी अधिक चावल एक साथ पकड़े जाने की जानकारी के बाद पीएम पोषण योजना के डीपीओ रवि रंजन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
वहीं अररिया नगर थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अररिया-जीरोमाइल एनएच 57 किनारे सिसौना स्थित केंद्रीयकृत रसोई घर परिसर में एक ट्रक बीआर 10 जीए 8104 पर बच्चों के लिए बनने वाले भोजन सह सरकार द्वारा सप्लाई किया हुआ चावल को गुलाबी रंग के प्लास्टिक के बोरे में पैक कर कालाबाजारी करने के लिए ट्रक पर लोड किया जा रहा था। मध्यरात्रि किसी व्यक्ति ने इसकी गुप्त जानकारी एसडीपीओ व नगर थाना पुलिस को दी। जिसमें मौके पर नगर थाना के अपर थानेदार सुनील कुमार मंडल सदल-बल के साथ केंद्रीयकृत रसोईघर पहुंचे। लेकिन रसोई घर का मैन गेट सामने से बंद था। उपस्थित पुलिस बल जब मैन गेट खुलवाकर अंदर गए तो वहां मिनी ट्रक पर मिड डे मील का चावल पांच-छह मजदूर लोड कर रहे थे। पुलिस ने जब लोड चावल के बारे में सूचना हासिल करने की कोशिश की तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
वहीं मौके से रसोई घर का प्रभारी फरार होने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी प्रधानमंत्री पोषण योजना के डीपीओ रवि रंजन को दी। जानकारी के बाद डीपीओ मौके पर पहुंचे व रसोई घर के इंचार्ज विकास चौहान को कई बार फोन किया। लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस ने चावल लोड मिनी ट्रक को जब्त कर नगर थाना ले आई। वहीं नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष एसके मंडल ने बताया कि पूर्णिया जिला के मरंगा निवासी रसोई घर मैनेजर राहुल कुमार व मधेपुरा जिला के चौसा निवासी मिनी ट्रक चालक चंद्रभानु कुमार को गिरफ्त में लिया गया है। इधर पुलिस ने ट्रक पर चावल लोड कर रहे सभी मजदूरों को भी हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ जारी है। सूचना देते हुए डीपीओ रवि रंजन ने कहा कि उन्हें पुलिस ने जानकारी दी कि सरकारी टैग लगे बोरे से चावल दूसरे बोरा में पलटी कर ट्रक पर लोड कर किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही वे उक्त रसोई घर पहुंचे व मामले की जांच की। जांच में प्रथम दृष्टिया यह सामने आया कि सरकार द्वारा सप्लाई किए गए चावल को ही कालाबाजारी में बेचे जाने की तैयारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि 250 बोरा चावल बरामद किया गया है। इसको लेकर विभागीय स्तर से एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। इस रसोई घर को एसएफसी द्वारा चावल का सप्लाई दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एनएच 57 किनारे सीएनडीआई केंद्रीयकृत रसोई घर एनजीओ द्वारा संचालित किया जाता है। इस रसोई घर से अररिया शहर के आसपास के 73 सरकारी विद्यालय टैग है। इस रसोई घर से पका पकाया भोजन शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, अररिया।
मिनी ट्रक पर चावल का बोरा लोड कर गुलाबबाग मंडी ले जाने की थी तैयारी।
अररिया के जीरोमाइल मार्ग एनएच 57 स्थित सिसौना बस्ती समीप केंद्रीयकृत रसोइघर के मैनेजर व मिनी ट्रक चालक गिरफ्तार।
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की यह बड़ी कार्रवाई।
एमडीएम डीपीओ व स्थापना डीपीओ व एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी।
नगर थाना पुलिस व टाइगर मोबाइल ने रविवार की मध्यरात्रि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत केंद्रीयकृत रसोइघर से कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एक मिनी ट्रक पर लोड 250 बोरा चावल व सरकारी 32 खाली बोरा बरामद किया है। नगर थाना पुलिस ने रसोईघर के मैनेजर व ट्रक चालक को गिरफ्त में लिया है। वहीं केंद्रीयकृत रसोईघर का प्रभारी विकास चौहान फरार होने में सफल रहा है। सारे मामले की जांच एसडीपीओ रामपुकार सिंह स्वयं कर रहे हैं। इधर मिली सूचना के अनुसार बरामद चावल प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत शहरी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए बनने वाले मिड डे मील के लिए सरकार द्वारा सप्लाई किया गया चावल था। इतनी अधिक चावल एक साथ पकड़े जाने की जानकारी के बाद पीएम पोषण योजना के डीपीओ रवि रंजन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
वहीं अररिया नगर थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अररिया-जीरोमाइल एनएच 57 किनारे सिसौना स्थित केंद्रीयकृत रसोई घर परिसर में एक ट्रक बीआर 10 जीए 8104 पर बच्चों के लिए बनने वाले भोजन सह सरकार द्वारा सप्लाई किया हुआ चावल को गुलाबी रंग के प्लास्टिक के बोरे में पैक कर कालाबाजारी करने के लिए ट्रक पर लोड किया जा रहा था। मध्यरात्रि किसी व्यक्ति ने इसकी गुप्त जानकारी एसडीपीओ व नगर थाना पुलिस को दी। जिसमें मौके पर नगर थाना के अपर थानेदार सुनील कुमार मंडल सदल-बल के साथ केंद्रीयकृत रसोईघर पहुंचे। लेकिन रसोई घर का मैन गेट सामने से बंद था। उपस्थित पुलिस बल जब मैन गेट खुलवाकर अंदर गए तो वहां मिनी ट्रक पर मिड डे मील का चावल पांच-छह मजदूर लोड कर रहे थे। पुलिस ने जब लोड चावल के बारे में सूचना हासिल करने की कोशिश की तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
वहीं मौके से रसोई घर का प्रभारी फरार होने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी प्रधानमंत्री पोषण योजना के डीपीओ रवि रंजन को दी। जानकारी के बाद डीपीओ मौके पर पहुंचे व रसोई घर के इंचार्ज विकास चौहान को कई बार फोन किया। लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस ने चावल लोड मिनी ट्रक को जब्त कर नगर थाना ले आई। वहीं नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष एसके मंडल ने बताया कि पूर्णिया जिला के मरंगा निवासी रसोई घर मैनेजर राहुल कुमार व मधेपुरा जिला के चौसा निवासी मिनी ट्रक चालक चंद्रभानु कुमार को गिरफ्त में लिया गया है। इधर पुलिस ने ट्रक पर चावल लोड कर रहे सभी मजदूरों को भी हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ जारी है। सूचना देते हुए डीपीओ रवि रंजन ने कहा कि उन्हें पुलिस ने जानकारी दी कि सरकारी टैग लगे बोरे से चावल दूसरे बोरा में पलटी कर ट्रक पर लोड कर किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही वे उक्त रसोई घर पहुंचे व मामले की जांच की। जांच में प्रथम दृष्टिया यह सामने आया कि सरकार द्वारा सप्लाई किए गए चावल को ही कालाबाजारी में बेचे जाने की तैयारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि 250 बोरा चावल बरामद किया गया है। इसको लेकर विभागीय स्तर से एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। इस रसोई घर को एसएफसी द्वारा चावल का सप्लाई दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एनएच 57 किनारे सीएनडीआई केंद्रीयकृत रसोई घर एनजीओ द्वारा संचालित किया जाता है। इस रसोई घर से अररिया शहर के आसपास के 73 सरकारी विद्यालय टैग है। इस रसोई घर से पका पकाया भोजन शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है।
Leave a Reply