Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 12 माह के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम।


सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया आरएस थाना क्षेत्र के चंद्रदेई गांव में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से 12 माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रदेई वार्ड संख्या 06 निवासी मो. वसीम के पुत्र मो. अबुजर के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, अबुजर घर के पास खेल रहा था, तभी वह चापाकल के पास बने एक पानी से लबालब गड्ढे के पास पहुंच गया और असंतुलित होकर उसमें गिर गया। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बच्चे को गड्ढे में अचेत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल, अररिया ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. मार्तण्डय ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

गांव में मासूम की इस असमय मौत से शोक की लहर है और लोगों में जलजमाव की समस्या को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *