नरपतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पलासी स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इस दौरान ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार मद्यनिषेध कानून के तहत मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना थी कि शराब तस्कर एक बड़ी खेप लेकर अररिया होते हुए बिहार के अन्य जिलों की ओर जा रहे हैं।
इसके बाद फारबिसगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश साह के नेतृत्व में नरपतगंज थानाध्यक्ष व पुलिस बल ने पलासी स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। छानबीन के दौरान WB 73C 2591 नंबर के ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसके केबिन में बनाए गए एक गुप्त बॉक्स से अंग्रेजी शराब के 200 कार्टन बरामद हुए। बरामद शराब की कुल मात्रा 1819.395 लीटर है।
इस मामले में ट्रक चालक अबुज़र आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, शराब तस्करी में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
छापेमारी टीम में नरपतगंज थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार, पुअनि धनजी कुमार, पुअनि हीरालाल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में शराब तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।
सारस न्यूज, किशनगंज
नरपतगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पलासी स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इस दौरान ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार मद्यनिषेध कानून के तहत मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना थी कि शराब तस्कर एक बड़ी खेप लेकर अररिया होते हुए बिहार के अन्य जिलों की ओर जा रहे हैं।
इसके बाद फारबिसगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश साह के नेतृत्व में नरपतगंज थानाध्यक्ष व पुलिस बल ने पलासी स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। छानबीन के दौरान WB 73C 2591 नंबर के ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसके केबिन में बनाए गए एक गुप्त बॉक्स से अंग्रेजी शराब के 200 कार्टन बरामद हुए। बरामद शराब की कुल मात्रा 1819.395 लीटर है।
इस मामले में ट्रक चालक अबुज़र आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, शराब तस्करी में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी मिली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
छापेमारी टीम में नरपतगंज थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार, पुअनि धनजी कुमार, पुअनि हीरालाल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में शराब तस्करी पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply