Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ताराबाड़ी थाना में हुई आत्महत्या के बाद थाना परिसर में तोड़फोड़, आगजनी, व पुलिस पर हमला, करने वाले आरोपी के विरूद्ध कांड दर्ज 19 व्यक्ति गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

सीसीटीवी के आधार पर अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी।

थानाध्यक्ष सहित ओडी में मौजूद अधिकारी व तैनात दो चौकीदार निलंबित।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में।

ताराबाड़ी थाना में बीते गुरुवार की मध्यरात्रि को हिरासत व सिरिस्ता में जीजा व साली के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद स्थानीय लोगों काफी उम्र हो गए। साथ ही उग्र भीड़ द्वारा थाना परिसर में तोड़फोड़ करते हुए फूस व बांस से बने आगुंतक बैठक को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं मौजूद स्थानीय उम्र लोगों द्वारा रोड़ेबाजी करने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया व आत्मरक्षार्थ में 05 राउंड गोली भी चलाई। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि ताराबाड़ी थाना में 16 मई को थाना कांड संख्या 67/24 के तहत धारा 341, 323, 363, 366, 504, 506, 34 भादवि के अभियुक्त स्थानीय थाना क्षेत्र तरौना निवासी मिटठू सिंह (21) पिता रामानंद सिंह व पलासी गोढ़ी टोला निवासी अपहृता चांदनी कुमारी (14) पिता मंटू सिंह ताराबाड़ी थाना पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त हिरासत में व अपहृता थाना सिरिस्ता में गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया गया। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है व घटना को देखने से प्रतीत होता है कि पुलिस अभिरक्षा में रखे गए उक्त अभियुक्त द्वारा पुलिस हिरासत में व अपहृता द्वारा थाना सिरिस्ता में फांसी लगा लिया है। उक्त घटनाक्रम थाना हिरासत व सिरिस्ता में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड व संरक्षित है। मृतक मिट्ठू सिंह व मृतका चांदनी कुमारी के शव की जांच एफएसएल भागलपुर की टीम द्वारा कर्ज गौ है व दोनों के मौत की समीक्षा प्रतिवेदन के बाद पोस्टमार्टम सदर अस्पताल अररिया में न्यायिक दंडाधिकारी के उपस्थिति में विडियोग्राफी के साथ कराई गई है। इसको लेकर ताराबाड़ी थाना में 17 मई को यूडी कांड संख्या 02/24 दर्ज किया गया है। एसपी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उक्त घटना को लेकर आक्रोशित लोगों द्वारा ताराबाड़ी थाना पर पथराव व अवैध अग्नेयास्त्र से दर्जनों राउंड फारयरिंग किया गया व थाना परिसर में बने फुसनुमा झोपड़ी में आग लगा दी गई व 03 से 04 सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटित घटना में 03 से 04 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में ईलाज कराया गया है। घटनास्थल से अवैध अग्नेयास्त्र से फायर 05 खोखा बरामद किया गया है। आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ बल प्रयोग किया गया व 05 राउंड हवाई फायरिंग किया गया है। मौके पर पुलिस पर हमला करने व सरकारी सामानों के क्षतिग्रस्त करने को लेकर ताराबाड़ी थाना में 17 मई को कांड संख्या 68/24 के तहत टीआरटी 147, 148, 149, 341, 323, 324, 326, 307, 332, 333, 307, 354, 379, 427, 436, 353, 504, 506 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। साथ ही घटना में शामिल 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि अन्य किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रथम दृष्टया उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष रवि कुमार, ओडी पदाधिकारी व पहरेदारी पर प्रतिनियुक्त दोनों चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए ताराबाड़ी थाना व सदर अस्पताल में पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल स्थित नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *