Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तालाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज:
फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 06, धत्ता टोला में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। 19 वर्षीय युवक मो. आफताब अंसारी की तालाब में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

घटना का विवरण

मृतक मो. आफताब अंसारी, पिता मो. जमाल अंसारी, धत्ता टोला वार्ड संख्या 06 का निवासी था। सोमवार को दोपहर में वह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब में स्नान करने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। तालाब में मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।

स्थानीय तैराकों ने युवक को बचाने का प्रयास किया। सूचना पाकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी मौके पर पहुंचे और तुरंत अंचल अधिकारी (सीओ) ललन कुमार ठाकुर को सूचना दी। इसके बाद सीओ, सीआई विकास कुमार सिंह और स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ को बुलवाया। हालांकि, एसडीआरएफ टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आफताब के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

तालाब से बाहर निकालते ही परिजन आफताब को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गरीब परिवार का लाल था आफताब

मृतक के पिता जमाल अंसारी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। आफताब तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसकी असमय मौत से पूरे परिवार का दिल टुकड़े-टुकड़े हो गया है।


चीत्कार और विलाप से गूंज उठा धत्ता टोला, हर आंख हुई नम

मृतक आफताब अंसारी के शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां, पिता, भाई-बहनों और रिश्तेदारों का चीत्कार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। शव से लिपटकर विलाप करते हुए परिजनों की स्थिति देख उपस्थित लोगों का भी दिल भर आया।

घटनास्थल और मृतक के घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, वार्ड सदस्य मनोज मंडल, सादाब उर्फ चुन्नू, नसीम खान, अजीम अंसारी समेत कई ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *