Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

52 वीं वाहिनी एसएसबी और मोहिनी देवी स्कूल में संयुक्त रूप से एक पेड़ मां के नाम अभियान पर किया वृक्षारोपण।

सारस न्यूज़, अररिया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद एसएसबी जवान और स्कूल के छात्र-छात्राएं।

केंद्र सरकार के निर्देश पर 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में 11 जुलाई को एक पेड़, मां के नाम अभियान चलाया गया। साथ ही विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल और मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया के साझा प्रयास से स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर विभिन्न किस्म के 200 बाल पौधे का रोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अमरूद, शीशम, सागवान जैसे पौधे शामिल थे।

मौके पर मौजूद उप कमांडेंट उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित और संतुलित रखने के लिए स्थानीय लोगों एवं स्कूल छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है। जिससे आने वाले समय में ग्लोबल वार्मिंग की घटनाओं में कमी आ सके। साथ ही उप कमांडेंट ने बताया कि 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया द्वारा सीमावर्ती इलाकों में हर वर्ष वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के उप कमांडेंट पीएन सिंह, उदय कुमार सहित अररिया नप के उप मुख्य नगर पार्षद गौतम कुमार साह, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के निदेशक संजय प्रधान, प्रधानाचार्य राजेश रंजन, शिक्षक राजेश गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी में अभिनंदन नौटियाल सहित स्कूलीय छात्र-छात्राएं एवं एसएसबी के कार्मिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *