Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया आरएस निवासी एक कारोबारी लापता, परिजनों ने थाने में लिखाई रिपोर्ट; एसआईटी का गठन, जांच में जुटी पुलिस।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया आरएस थाना क्षेत्र से एक स्थानीय कारोबारी के अचानक लापता होने से उनके परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरएस थाना क्षेत्र के केडिया टोला वार्ड संख्या 04 निवासी कारोबारी अजय अग्रवाल (55) पिता स्व. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल शनिवार की संध्या 7 बजे से लापता हैं। काफी खोजबीन के बाद उनके परिजनों ने आरएस थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अजय अग्रवाल की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही रविवार को पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर अजय अग्रवाल अररिया आरएस स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन करने और मेले में गए थे। जब वह देर तक घर नहीं लौटे, तो उनकी तलाश की गई, लेकिन रविवार की सुबह तक भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही आरएस थाना पुलिस और अररिया सदर के सर्किल इंस्पेक्टर जहांगीर आलम खान ने अजय अग्रवाल के घर जाकर परिजनों से जानकारी ली और जांच में जुट गए। लापता अजय अग्रवाल के शुभचिंतक मनोज भगत, बजरण अग्रवाल, संजय गुप्ता, पवन अग्रवाल, छोटे लाल गुप्ता, मदन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, पीयूष लाट, मुकेश गुप्ता सहित परिजन भी अपने स्तर पर खोजबीन में लगे हुए हैं।

मामले को लेकर एसपी अमित रंजन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि आरएस थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी अजय अग्रवाल पिता स्व. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल के लापता होने की सूचना मिली है। प्राथमिक जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति को आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के समीप गत 12 अक्तूबर की संध्या में देखा गया था। इस संबंध में संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

गुमशुदगी के संबंध में अग्रतर जांच के लिए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसपी ने कहा है कि गठित टीम और तकनीकी शाखा द्वारा लापता व्यवसायी के संबंध में हर बिंदु से जांच की जा रही है। आरएस थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *