Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शहर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर सिविल सोसाइटी का शिष्टमंडल विधायक से मिला, निदान की मांग की।

सारस न्यूज, अररिया।


फारबिसगंज शहर की सड़कों पर नितदिन लगने वाले भीषण जाम की समस्या का समाधान कैसे हो, इसको लेकर फारबिसगंज सिविल सोसाइटी का एक शिष्टमंडल विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी से मिला और उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की।

शहर में विकराल बन चुकी जाम की समस्या को लेकर फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, सचिव विनोद सरावगी, संरक्षक बच्छराज राखेचा, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन सहित अन्य सदस्यों ने विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी से मुलाकात कर इस जाम की वजह से आमजन को हो रही परेशानी के स्थायी निदान के लिए व्यापक चर्चा की।

हालांकि इस समस्या को लेकर विधायक स्वयं भी काफी चिंतित दिखे। उन्होंने सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में आमूल परिवर्तन लाया जाएगा।

इसके साथ ही फारबिसगंज सुभाष चौक के जे-65 पर प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज को लेकर भी चर्चा हुई। बातचीत के क्रम में विधायक श्री केसरी ने सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल को जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को फारबिसगंज से अमाहरा–खवासपुर–कौवाचांद–पटेगना–पलासी–मदनपुर–मोहनिया–तुलसिया–कोचाधामन होते हुए किशनगंज की सीमा तक तथा फारबिसगंज से ही हरिपुर–बोंसी डाकबंगला–बसेठी श्रीनगर होते हुए पूर्णिया तक के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

जबकि फारबिसगंज–परवाहा–गणपतगंज को एनएच बनाए जाने की स्वीकृति राष्ट्रीय पथ निर्माण मंत्रालय द्वारा दिए जाने की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *