Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में समकालीन अभियान के तहत विभिन्न थानों व ओपी में कुल 65 लोगों की हुई गिरफ्तारी।

सारस न्यूज, अररिया।

एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। जिसमें स्थानीय पुलिस ने एस ड्राइव चलाकर 65 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस अभियान के तहत अररिया नगर थाना क्षेत्र से 03 आरोपी, अररिया आरएस ओपी क्षेत्र से 06, जोकीहाट थाना क्षेत्र से 07, महलगांव थाना क्षेत्र से 01, पलासी थाना क्षेत्र से 03, बरदाहा थाना क्षेत्र से 05, फारबिसगंज थाना क्षेत्र से 10, सिमराहा थाना क्षेत्र से 02, जोगबनी थाना क्षेत्र से 04, बथनाहा थाना क्षेत्र से 02, कुर्साकांटा थाना क्षेत्र से 01, रानीगंज थाना क्षेत्र से 02, बौंसी थाना क्षेत्र से 03, भरगामा थाना क्षेत्र से 05, नरपतगंज थाना क्षेत्र से 10 व फुलकाहा ओपी क्षेत्र से 03 आरोपी में कुल 65 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *