Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पहलगाम हत्याकांड के विरोध में अभाविप का कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग।

सारस न्यूज़, अररिया।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए नृशंस हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) अररिया नगर इकाई द्वारा एक आक्रोश कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में परिषद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।

कैंडल मार्च की शुरुआत जिला बाजार समिति परिसर से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड चौक तक पहुंचा। वहां यह एक सभा में तब्दील हो गया, जिसमें देशभर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर रोष व्यक्त किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए अभाविप के जिला संयोजक अजीत रंजन ने कहा कि पहलगाम में हुए इस बर्बर हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का एक और उदाहरण है और अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार कठोर रुख अपनाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनता अब ठोस और निर्णायक कार्रवाई की उम्मीद कर रही है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया जाए जिससे वह दोबारा ऐसी हरकत करने की जुर्रत न करे। साथ ही उन्होंने खुफिया एजेंसियों को और अधिक सशक्त व सतर्क बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

मार्च और सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, प्रो. एमपी सिंह, अंकित कुमार झा, पंकज कुमार, आकाश कुमार, राजीव जैन, शुभम, संतोष, राहुल, आर्यन, विकास रंजन, विक्की कुमार, अंकित यादव, गोविंद कुमार, सतीश कुमार, आनंद कुमार, हर्ष कुमार समेत कई अभाविप कार्यकर्ता व आम नागरिक मौजूद थे।

कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि देशवासी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *