Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महाविद्यालय और विवि में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अभाविप ने किया धरना प्रदर्शन और तालाबंदी।

सारस न्यूज़, अररिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की नगर इकाई अररिया द्वारा मंगलवार, 03 सितंबर को राज्यव्यापी अभियान के तहत अररिया महाविद्यालय में एक दिवसीय धरना और तालाबंदी का आयोजन किया गया। धरना कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिन्हा और कॉलेज अध्यक्ष पंकज साहनी ने किया।

धरना समारोह के समापन के बाद, परिषद नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक पाठक को एक ज्ञापन सौंपा। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंकित सिन्हा ने बताया कि सूबे के सभी जिला केंद्र के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, नामांकन शुल्क में वृद्धि, नामांकन में धांधली और परीक्षा परिणाम में व्यापक गड़बड़ी के विरोध में एकदिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के ऑनलाइन आवेदन के बाद मेरिट लिस्ट में काफी गड़बड़ी देखी गई है, जो यूएमआइएस और दलालों की मिलीभगत का परिणाम है। यूएमआइएस को तत्काल हटाने की जरूरत है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यूएमआइएस पर तत्काल लगाम नहीं लगाया गया, तो परिषद को बाध्य होकर विश्वविद्यालय का घेराव करना पड़ेगा।

इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष पंकज साहनी ने कहा कि अररिया महाविद्यालय में तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की भारी कमी है, जिससे छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रशासन को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कमी को तत्काल पूरा किया जाए।

उन्होंने कहा कि अररिया महाविद्यालय में इंडोर और आउटडोर दोनों स्टेडियम हैं, जो पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबद्ध किसी भी महाविद्यालय में नहीं हैं। इस स्टेडियम के विकास और रखरखाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को आगे आना होगा। महाविद्यालय के सीमित साधनों से स्टेडियम का विकास और सुंदरीकरण संभव नहीं है। अररिया महाविद्यालय में पीजी में वाणिज्य पढ़ाई की मांग परिषद द्वारा लंबे समय से की जा रही है। वाणिज्य में पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को सरकार के समक्ष पहल करनी चाहिए।

मौके पर धरना कार्यक्रम में करण कुमार, भोला राठौर, मनीष कुमार, विशाल कुमार, सचिन कुमार, सरवन कुमार सहित दर्जनों परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *