Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमा सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में, डीएम व एसपी ने लिया हालात का जायजा।

सारस न्यूज़, अररिया।

पड़ोसी देश के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए अररिया जिला प्रशासन ने सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने एसएसबी, आईबी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के मद्देनज़र सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में डीएम और एसपी ने फारबिसगंज अनुमंडल सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

इस निरीक्षण में एसएसबी और आईबी के वरीय अधिकारियों के अलावा सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों की भी उपस्थिति रही। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए रखें और स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की अपील करें।

बैठक के दौरान एसडीओ फारबिसगंज, एसडीपीओ फारबिसगंज सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं लिया जाएगा और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *