नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार वार्ड संख्या 13 से निजी चार चक्का वाहन की दिन दहाड़े चोरी होने, रंगदारी मांगने व मारपीट को लेकर पीड़ित ने व्यवहार न्यायालय में आवेदन दिया है। पीड़ित जमुई जिला सह वर्तमान पता काली बाजार वार्ड संख्या 13 निवासी राकेश शर्मा पिता रविंद्र प्रसाद ने बताया है कि बीते 03 मार्च को काली बाजार चौक पर अपना चार चक्का वाहन संख्या बीआर 11 एवी 9341 खड़ी करके परिवार के साथ काली मंदिर में पूजा करने चले गए। वापस आने पर वाहन को अपने जगह नहीं पाया। काफी खोजबीन करने के बाद भी चार चक्का वाहन का कहीं अता पता नहीं चल सका। जब अपने स्तर से चार पहिया निजी वाहन की काफी खोजबीन की गई तो मालूम चला कि जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना निवासी आरोपी सुनील कुमार यादव पिता माणिकचंद यादव सहित अज्ञात आरोपी नाम नामालूम द्वारा पीड़ित राकेश शर्मा की चार पहिया वाहन को रंगदारी लेने के लिए ले गए हैं। जब पीड़ित ने आरोपी से अपनी वाहन को मांगा तो सभी आरोपियों ने पीड़ित पर धौंस जमाते व हथियार का भय दिखाकर काली बाजार स्थित निवास स्थान पहुंचकर 05 लाख रुपए रंगदारी करने लगे। कहा तब ही चार पहिया वाहन दिया जायेगा अन्यथा जान से मार देने को धमकी देने लगे। जब पीड़ित डर के विनती मन्नत करने लगा तो पीड़ित को सभी आरोपी द्वारा मारपीट करते हुए पॉकेट से 05 हजार रुपए को छिनतई की गई। वहीं घर से निकलकर बचाने आई पीड़ित की पत्नी के साथ भी बदसुलूकी करते हुए उसके गले से चेन की छिनतई कर ली। घटना को होते देख जब पड़ोसी लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो सभी आरोपी हथियार का भय दिखाकर अगले रोज तक रंगदारी देने की बात कहकर जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गए। आवेदन द्वारा सारी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए पीड़ित राकेश शर्मा ने व्यवहार न्यायालय में अपनी जान बचाने व निजी चार पहिया वाहन की बरामदगी को लेकर गुहार लगाया है।
सारस न्यूज, अररिया।
पीड़ित अनुसार चोरी हुई चार चक्का वाहन।
नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार वार्ड संख्या 13 से निजी चार चक्का वाहन की दिन दहाड़े चोरी होने, रंगदारी मांगने व मारपीट को लेकर पीड़ित ने व्यवहार न्यायालय में आवेदन दिया है। पीड़ित जमुई जिला सह वर्तमान पता काली बाजार वार्ड संख्या 13 निवासी राकेश शर्मा पिता रविंद्र प्रसाद ने बताया है कि बीते 03 मार्च को काली बाजार चौक पर अपना चार चक्का वाहन संख्या बीआर 11 एवी 9341 खड़ी करके परिवार के साथ काली मंदिर में पूजा करने चले गए। वापस आने पर वाहन को अपने जगह नहीं पाया। काफी खोजबीन करने के बाद भी चार चक्का वाहन का कहीं अता पता नहीं चल सका। जब अपने स्तर से चार पहिया निजी वाहन की काफी खोजबीन की गई तो मालूम चला कि जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना निवासी आरोपी सुनील कुमार यादव पिता माणिकचंद यादव सहित अज्ञात आरोपी नाम नामालूम द्वारा पीड़ित राकेश शर्मा की चार पहिया वाहन को रंगदारी लेने के लिए ले गए हैं। जब पीड़ित ने आरोपी से अपनी वाहन को मांगा तो सभी आरोपियों ने पीड़ित पर धौंस जमाते व हथियार का भय दिखाकर काली बाजार स्थित निवास स्थान पहुंचकर 05 लाख रुपए रंगदारी करने लगे। कहा तब ही चार पहिया वाहन दिया जायेगा अन्यथा जान से मार देने को धमकी देने लगे। जब पीड़ित डर के विनती मन्नत करने लगा तो पीड़ित को सभी आरोपी द्वारा मारपीट करते हुए पॉकेट से 05 हजार रुपए को छिनतई की गई। वहीं घर से निकलकर बचाने आई पीड़ित की पत्नी के साथ भी बदसुलूकी करते हुए उसके गले से चेन की छिनतई कर ली। घटना को होते देख जब पड़ोसी लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो सभी आरोपी हथियार का भय दिखाकर अगले रोज तक रंगदारी देने की बात कहकर जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गए। आवेदन द्वारा सारी घटनाक्रम का जिक्र करते हुए पीड़ित राकेश शर्मा ने व्यवहार न्यायालय में अपनी जान बचाने व निजी चार पहिया वाहन की बरामदगी को लेकर गुहार लगाया है।
Leave a Reply