Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

18 वर्षीय छात्र के शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर किया प्रदर्शन।

सारस न्यूज़, अररिया।

डीएसपी व भारी संख्या में पहुंचे एसएसबी जवान व पुलिसकर्मी।

नरपतगंज अररिया प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना अंतर्गत बाबूवान वार्ड संख्या 2 में मंगलवार शाम 18 वर्षीय अपहृत युवक का शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गया इसके बाद घटनास्थल पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया इसके बाद सभी लोग घूरना थाना पहुंचकर घंटो थाना का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस टीम व घूरना एसएसबी जवान घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझने बुझाने का काम कर रहे हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोग थाना परिसर में हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों की माने तो 14 मार्च को 18 वर्षीय छात्र घर से लापता हुआ था इसके बाद छात्र के भाई के द्वारा अपहरण मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया था आवेदन मिलने के बाद पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई 5 दिन बाद दबाव बढ़ने पर एक नाबालिक को हिरासत में लेकर थाना लाया जहां मंगलवार को नाबालिक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया लोगों का आरोप है कि अगर घूरना पुलिस सजग होती तो घटना के तुरंत बाद उद्वेदन हो जाता और आरोपी नाबालिक युवक थाना से फरार नहीं हो पाते समाचार लिखे जाने तक थाना परिसर में सैकड़ों की संख्या में लोगो का भीड़ मौजूद था फारबिसगंज डीएसपी के द्वारा लोगों को समझने का काम किया जा रहा है वहीं भारी संख्या में पुलिस बल व एसएसबी जवान थाना परिसर में कैंप किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *