Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया मंडल कारा के एक विचाराधीन बंदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत।

सारस न्यूज, अररिया।


अररिया मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की रविवार की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बंदी मिथिलेश राम (35) सदर प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत बेंगा फुलवाड़ी टोला वार्ड संख्या 14 के निवासी थे। उनकी मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है और सदर अस्पताल परिसर में उनके चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।

मृतक बंदी मिथिलेश राम की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि वह गत शनिवार को जेल में उनसे मिलने गई थीं। उस दौरान उनके पति मिथिलेश स्वस्थ दिख रहे थे। उन्होंने सामान्य रूप से बातचीत भी की थी। रूपा देवी ने बताया कि मिथिलेश ने कहा था कि वे जल्द ही घर लौटेंगे और चिंता नहीं करने को कहा था। लेकिन रविवार की सुबह अचानक जेल प्रशासन ने उनके निधन की सूचना दी, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया।

मंडल कारा अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि मिथिलेश राम लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्हें पीलिया, टीबी और फेफड़ों में पानी भरने की शिकायत थी। उनका इलाज मंडल कारा के अस्पताल में चल रहा था। उन्हें दो बार बेहतर उपचार के लिए जीएमसीएच भागलपुर भी भेजा गया था। रविवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

मंडल कारा प्रशासन से घटना की सूचना मिलते ही मृतक बंदी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने परिवार के दुख को देखकर सहानुभूति जताई। वहीं, बंदी मिथिलेश के शव को मंडल कारा प्रशासन ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *