अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 23 जनवरी को एक्सिस बैंक में हुए लूट कांड का गठित पुलिस टीम ने उद्भेदन करते लिया है। साथ ही लूटकांड में शामिल अंतरजिला 02 अपराधी को पुलिस ने सहरसा पुलिस व स्थानीय एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया है। इधर एक्सिस बैंक के एरिया मैनेजर को भी लूटकांड में लाइनर की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन सहित केएफ 7.65 का जिंदा 08 जिंदा कारतूस व लूटी गई रकम में 06 लाख 98 हजार रुपए सहित लूटे गए रुपए से खरीदा गया एक आइफोन मोबाइल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सहित अन्य दो मोबाइल व खर्च के लिए रखे गए 04 हजार रुपए व लाइनर के पास से एक मोबाइल सेट, लूट की घटना में प्रयुक्त एफजेड बाइक, एटीएम कार्ड, फर्जी लूटा हुआ आईडी कार्ड सहित अन्य एक बाइक का निबंधन संख्या प्लेट को भी पुलिस ने जब्त किया है।
वहीं गिरफ्तार अपराधियों में सहरसा जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के रामनगर भरना निवासी सुरेंद्र मेहता के 29 वर्षीय पुत्र मनोहर मेहता, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा टोला राजवाड़ा निवासी फूलीचंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार यादव उर्फ अभय व लाइनर के रूप में एक्सिस बैंक अररिया के फील्ड अस्सिटेंट ऑफिसर सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गोकुल चौक वार्ड संख्या 22 निवासी कैलाश सिंह के पुत्र शांतनु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर अररिया एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी 2024 को दिनदहाड़े शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में तीन बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों के द्वारा 01 करोड़ 31 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों के द्वारा बैंक में गोली भी चलाई गई थी व बैंक के सीसीटीवी फुटेज डीवीआर को भी काटकर अपने साथ लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस के द्वारा अपराधकर्मियों के प्रवेश करने व अपराध के उपरांत भागने की दिशा में अररिया जिला के सभी थाने को गहन चेकिंग का निर्देश दिया गया था। शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधकर्मियों की पहचान सुपौल जिला व सहरसा जिला के रूप में किया गया। बताया गया कि अपराधकर्मी के भागने की दिशा सुपौल जिला व सहरसा जिला व आसपास की ओर था। इस घटना के तुरंत बाद अररिया एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह व डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम के नेतृत्व में तीन एसआईटी का गठन किया गया। इस घटना के उद्भेदन एवं लूटे गई रूपए की बरामदगी के लिए एसटीएफ सहित एसओजी वन, एसओजी टू सुपौल व सहरसा पुलिस का भी तकनीकी सहयोग लिया गया व संयुक्त रूप विभिन्न स्थानों तथा राज्य से बाहर भी छापामारी किया गया। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई। जिनके द्वारा घटना कृत किया गया था। अथवा घटना कृत करने में सहयोग किया गया था। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही बचे अपराधियों की गिरफ्तारी सहित लूट गए शेष रुपए की भी बरामद की जाएगी। वहीं इस छापेमारी दल में एसडीपीओ राम पुकार सिंह, डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम, एसडीपीओ फारबिसगंज खुशरू सिराज, पुलिस उपाधीक्षक संतोश कुमार पोद्दार, पुलिस उपाधीक्षक माधुरी कुमारी, नगर व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, पुनि० नंदकिशोर नंदन, फारबिसगंज, पुअनि कुमार विकाश, नरपतगंज थाना, पुअनि रूबि कुमारी, मदनपुर, पुअनि जूली कुमारी, ओ०पी० अध्यक्ष, बैरगाछी, पुअनि धनोज कुमार गुप्ता अररिया थाना, पुअनि राकेश कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष, आरएस,पुअनि अंजना रंजन, नरपतगंज थाना, प्रअनि अंकुर कुमार, अररिया थाना, डी आई यू शाखा अररिया व टीम में शामिल सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।
सारस न्यूज, अरारिया।
जानकारी देते एसपी अमित रंजन व अन्य।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 23 जनवरी को एक्सिस बैंक में हुए लूट कांड का गठित पुलिस टीम ने उद्भेदन करते लिया है। साथ ही लूटकांड में शामिल अंतरजिला 02 अपराधी को पुलिस ने सहरसा पुलिस व स्थानीय एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया है। इधर एक्सिस बैंक के एरिया मैनेजर को भी लूटकांड में लाइनर की भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन सहित केएफ 7.65 का जिंदा 08 जिंदा कारतूस व लूटी गई रकम में 06 लाख 98 हजार रुपए सहित लूटे गए रुपए से खरीदा गया एक आइफोन मोबाइल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल सहित अन्य दो मोबाइल व खर्च के लिए रखे गए 04 हजार रुपए व लाइनर के पास से एक मोबाइल सेट, लूट की घटना में प्रयुक्त एफजेड बाइक, एटीएम कार्ड, फर्जी लूटा हुआ आईडी कार्ड सहित अन्य एक बाइक का निबंधन संख्या प्लेट को भी पुलिस ने जब्त किया है।
वहीं गिरफ्तार अपराधियों में सहरसा जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के रामनगर भरना निवासी सुरेंद्र मेहता के 29 वर्षीय पुत्र मनोहर मेहता, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा टोला राजवाड़ा निवासी फूलीचंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार यादव उर्फ अभय व लाइनर के रूप में एक्सिस बैंक अररिया के फील्ड अस्सिटेंट ऑफिसर सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गोकुल चौक वार्ड संख्या 22 निवासी कैलाश सिंह के पुत्र शांतनु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर अररिया एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी 2024 को दिनदहाड़े शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में तीन बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों के द्वारा 01 करोड़ 31 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों के द्वारा बैंक में गोली भी चलाई गई थी व बैंक के सीसीटीवी फुटेज डीवीआर को भी काटकर अपने साथ लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस के द्वारा अपराधकर्मियों के प्रवेश करने व अपराध के उपरांत भागने की दिशा में अररिया जिला के सभी थाने को गहन चेकिंग का निर्देश दिया गया था। शहरी क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधकर्मियों की पहचान सुपौल जिला व सहरसा जिला के रूप में किया गया। बताया गया कि अपराधकर्मी के भागने की दिशा सुपौल जिला व सहरसा जिला व आसपास की ओर था। इस घटना के तुरंत बाद अररिया एसडीपीओ सह एएसपी रामपुकार सिंह व डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम के नेतृत्व में तीन एसआईटी का गठन किया गया। इस घटना के उद्भेदन एवं लूटे गई रूपए की बरामदगी के लिए एसटीएफ सहित एसओजी वन, एसओजी टू सुपौल व सहरसा पुलिस का भी तकनीकी सहयोग लिया गया व संयुक्त रूप विभिन्न स्थानों तथा राज्य से बाहर भी छापामारी किया गया। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की गई। जिनके द्वारा घटना कृत किया गया था। अथवा घटना कृत करने में सहयोग किया गया था। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही बचे अपराधियों की गिरफ्तारी सहित लूट गए शेष रुपए की भी बरामद की जाएगी। वहीं इस छापेमारी दल में एसडीपीओ राम पुकार सिंह, डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम, एसडीपीओ फारबिसगंज खुशरू सिराज, पुलिस उपाधीक्षक संतोश कुमार पोद्दार, पुलिस उपाधीक्षक माधुरी कुमारी, नगर व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, पुनि० नंदकिशोर नंदन, फारबिसगंज, पुअनि कुमार विकाश, नरपतगंज थाना, पुअनि रूबि कुमारी, मदनपुर, पुअनि जूली कुमारी, ओ०पी० अध्यक्ष, बैरगाछी, पुअनि धनोज कुमार गुप्ता अररिया थाना, पुअनि राकेश कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष, आरएस,पुअनि अंजना रंजन, नरपतगंज थाना, प्रअनि अंकुर कुमार, अररिया थाना, डी आई यू शाखा अररिया व टीम में शामिल सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।
Leave a Reply