Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कटिहार से अयोध्या पद यात्रा के सातवें दिन पहुंचे अररिया।

सारस न्यूज, अररिया।

आदि सनातन शक्तिपीठ के राष्ट्रीय संयोजक राजेश गुरनानी के नेतृत्व में कटिहार जिला स्थित मनिहारी से पवित्र गंगाजल लेकर निकले श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा पद यात्रा के सातवें दिन आधा दर्जन रामभक्त अररिया से फारबिसगंज पहुंचे। इसी दौरान अररिया-फारबिसगंज मार्ग में सांसद प्रदीप सिंह ने स्वयं पहुंच कर पद यात्रियों का सम्मान व अभिनंदन किया व उन्हें शुभकामनाएं दी।

रामभक्त ने बताया कि इस पद यात्रा में उनके साथ 21 सदस्य साथ चल रहे हैं। जिसमें मार्ग में स्थानीय लोगों द्वारा अपार स्नेह व प्यार मिल रहा है। साथ चलने वालों में 78 वर्षीय आचार्य विद्यासागर शास्त्री, महंत दिवाकर पांडे, अधिवक्ता पिंटू चौधरी, कैलाश भगत, सोना खाल, वकील यादव, राजकिशोर पासवान, पवन यादव, नीरज भगत, रणधीर सिंह व विजय सोनी रामभक्त हैं। पदयात्रा के क्रम में मिल रहे अपार स्नेह व जनसमर्थन के बारे में जानकारी देते हुए राजेश गुरनानी ने कहा कि चारों तरफ प्रभु श्री राम की ऐसी उर्जा भरी लहर चल रही है। जिससे इस शीत लहर का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है।

मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश राज, अमन राज, धर्मचंद्र कर्मकार, सोनू सिंह मौजूद थे। वहीं सभी रामभक्तों को रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था कराने वालों में शुभम चौधरी, संतोष कुमार व राहुल झा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *