अररिया ज़िले के लिए क्रिकेट इतिहास का यह एक स्वर्णिम अध्याय बन गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर-16 वन डे ट्रॉफी 2025-26 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम, भागलपुर में खेले गए ज़ोनल मुकाबले में अररिया की अंडर-16 टीम ने पूर्णिया को 5 विकेट से हराकर जोनल खिताब अपने नाम किया।
यह पहला मौका है जब अररिया की अंडर-19 और अंडर-16 दोनों टीमें एक ही सीजन में जोनल चैंपियन बनी हैं। इससे ज़िले में क्रिकेट खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में ज़बरदस्त उत्साह की लहर है।
मैच का रोमांच: गेंदबाज़ों ने बांधा समां, बल्लेबाज़ों ने दिलाई जीत
मैच में पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 46.2 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। सालिक ने 62 रन और डेरेन ने 26 रन बनाए।
अररिया की ओर से गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन:
रौनक – 3 विकेट
पार्थ दिव्यांशु – 2 विकेट
राकेश कुमार सिंह – 2 विकेट
यक्षेंद्र, शहनवाज व विवेक – 1-1 विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया की टीम ने 43.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की जीत में प्रियांशु का अर्धशतक (54 रन) अहम रहा। अन्य योगदान:
राकेश कुमार सिंह – 35 रन
शदमान – 19 रन
रौनक – 18 रन
शहनाज – 16 रन
आर्यन कुमार – 15 रन
पूर्णिया की ओर से गेंदबाज़ जीशान ने 3 विकेट और अयंक ने 1 विकेट लिया।
अररिया में जश्न का माहौल, क्रिकेट संघ ने दी बधाई
इस ऐतिहासिक जीत के साथ अररिया की अंडर-16 टीम ने मधेपुरा, किशनगंज और पूर्णिया जैसी मजबूत टीमों को पछाड़कर जोनल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट संघ के साथ-साथ जिला क्रिकेट संघ अररिया के सभी पदाधिकारियों ने टीम को बधाइयाँ दीं।
बधाई देने वालों में शामिल रहे:
ओम प्रकाश जायसवाल (जिला प्रतिनिधि, बीसीए)
प्रवीर कुमार विश्वास “बासु दा” (अध्यक्ष)
चांद आज़मी (उपाध्यक्ष)
सुनील कुमार (सचिव)
अनामी शंकर (संयुक्त सचिव)
अमित सेनगुप्ता (कोषाध्यक्ष)
सत्येन शरण, परवेज़ आलम, दिलीप कुमार झा, मनोज बडेडीय, नितेश कुमार झा, खुर्शीद खान, एम.एल.ए. मोजिब, रविशंकर दास, प्रकाश जायसवाल, राजेंद्र यादव, तनवीर आलम सहित कई अन्य गणमान्य लोग
टीम के कप्तान राकेश कुमार सिंह, टीम मैनेजर अश्वनी कुमार मलद्वार और सभी खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए विशेष बधाई दी गई।
प्रियांशु कुमार को “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया ज़िले के लिए क्रिकेट इतिहास का यह एक स्वर्णिम अध्याय बन गया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर-16 वन डे ट्रॉफी 2025-26 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम, भागलपुर में खेले गए ज़ोनल मुकाबले में अररिया की अंडर-16 टीम ने पूर्णिया को 5 विकेट से हराकर जोनल खिताब अपने नाम किया।
यह पहला मौका है जब अररिया की अंडर-19 और अंडर-16 दोनों टीमें एक ही सीजन में जोनल चैंपियन बनी हैं। इससे ज़िले में क्रिकेट खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में ज़बरदस्त उत्साह की लहर है।
मैच का रोमांच: गेंदबाज़ों ने बांधा समां, बल्लेबाज़ों ने दिलाई जीत
मैच में पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और पूरी टीम 46.2 ओवर में 174 रन पर सिमट गई। सालिक ने 62 रन और डेरेन ने 26 रन बनाए।
अररिया की ओर से गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन:
रौनक – 3 विकेट
पार्थ दिव्यांशु – 2 विकेट
राकेश कुमार सिंह – 2 विकेट
यक्षेंद्र, शहनवाज व विवेक – 1-1 विकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया की टीम ने 43.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की जीत में प्रियांशु का अर्धशतक (54 रन) अहम रहा। अन्य योगदान:
राकेश कुमार सिंह – 35 रन
शदमान – 19 रन
रौनक – 18 रन
शहनाज – 16 रन
आर्यन कुमार – 15 रन
पूर्णिया की ओर से गेंदबाज़ जीशान ने 3 विकेट और अयंक ने 1 विकेट लिया।
अररिया में जश्न का माहौल, क्रिकेट संघ ने दी बधाई
इस ऐतिहासिक जीत के साथ अररिया की अंडर-16 टीम ने मधेपुरा, किशनगंज और पूर्णिया जैसी मजबूत टीमों को पछाड़कर जोनल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर बिहार क्रिकेट संघ के साथ-साथ जिला क्रिकेट संघ अररिया के सभी पदाधिकारियों ने टीम को बधाइयाँ दीं।
बधाई देने वालों में शामिल रहे:
ओम प्रकाश जायसवाल (जिला प्रतिनिधि, बीसीए)
प्रवीर कुमार विश्वास “बासु दा” (अध्यक्ष)
चांद आज़मी (उपाध्यक्ष)
सुनील कुमार (सचिव)
अनामी शंकर (संयुक्त सचिव)
अमित सेनगुप्ता (कोषाध्यक्ष)
सत्येन शरण, परवेज़ आलम, दिलीप कुमार झा, मनोज बडेडीय, नितेश कुमार झा, खुर्शीद खान, एम.एल.ए. मोजिब, रविशंकर दास, प्रकाश जायसवाल, राजेंद्र यादव, तनवीर आलम सहित कई अन्य गणमान्य लोग
टीम के कप्तान राकेश कुमार सिंह, टीम मैनेजर अश्वनी कुमार मलद्वार और सभी खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए विशेष बधाई दी गई।
प्रियांशु कुमार को “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया।
Leave a Reply