Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

न्यायालय से रिमांड पर मंडलकारा ले जा रहे भरगामा थाना के चार पुलिस कर्मी को जख्मी कर आर्म्स एक्ट का आरोपी फरार।

सारस न्यूज़, अररिया।

भरगामा पुलिस के साथ मारपीट व जख्मी कर फरार हुआ अपराधी मो सद्दाम।

व्यवहार न्यायालय से रिमांड पर पुलिस अभिरक्षा में मंडलकारा ले जा रहे आर्म्स एक्ट के एक अपराधी ने 02 पुलिस अधिकारी सहित 02 पुलिस कर्मी को जख्मी कर रस्सी व हथकड़ी के साथ चकमा देकर मकई खेत के रास्ते से फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार भरगामा थाना पुलिस द्वारा बीते गुरुवार को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी भरगामा थाना क्षेत्र के अकड़थापा वार्ड संख्या 08 निवासी मो सद्दाम पिता मो हसीब को व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी आशिफ आनंद के न्यायिक हिरासत में लाया गया था। न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पुलिस अभिरक्षा में अपराधी मो सद्दाम को रिमांड पर देने के बाद अररिया आरएस थाना क्षेत्र स्थित जिला मंडलकारा एक ऑटो से शाम करीब 05 बजे ले जाया जा रहा था। साथ ही भरगामा थाना पुलिस के पुअनि रविंद्र कुमार सिंह, पीटीसी वकील राम, पीटीसी रमेंद्र कुमार सिंह व चौकीदार चंद्रानंद पासवान मौजूद थे। इसी दौरान आर्म्स एक्ट के आरोपी मो सद्दाम को ले जाने के दौरान अररिया आरएस के गिदरिया व मंडलकारा के रास्ते मोड़ पर एकाएक उक्त आरोपी ने मौजूद पुलिस पर हमला बोल दिया। मौजूद पुलिस जब तक कुछ समझ पाती, तब तक मो सद्दाम ने एक-एक करके सभी पुलिस कर्मी पर हमला व धक्कम-दुक्का करते हुए मकई के खेत रास्ते हाथों में लगी रस्सी व हथकड़ी सहित फरार होने में सफल रहा। इधर मौके पर अपराधी से हुई हाथापाई में मौजूद भरगामा थाना पुलिस के पुअनि रविंद्र कुमार सिंह का एक हाथ टूट गया है।

वहीं मौजूद पीटीसी वकील राम के पैर में काफी चोटें आई है। साथ ही चौकीदार चंद्रानंद पासवान के हाथ पैर में गहरी चोट है। वहीं मौजूद पीटीसी रमेंद्र कुमार सिंह भी काफी जख्मी हुए। इधर आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरएस थाना क्षेत्र में घटना घटित होने के कारण फरार आरोपी मो सद्दाम पर प्राथमिकी कांड संख्या 43/24 दर्ज किया गया है। साथ ही भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने सारी जानकारी देते हुए बताया कि भरगामा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत 116/24 के तहत उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में लाया गया था। उक्त आरोपी साथ में मौजूद चार पुलिसकर्मियों पर हमला बोलकर फरार होने में सफल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र व अन्य जगह लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *