Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एएसपी एवं एसडीओ ने अधिकारियों के साथ विभिन्न पंडालों का किया निरीक्षण, पूजा समिति को दिए निर्देश।

सारस न्यूज़, अररिया।

पूजा समिति से बातचीत करते नगर एएसपी सह एसडीपीओ, एसडीओ सहित अन्य

जिला मुख्यालय अररिया में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी के तहत रविवार को शाम 4:30 बजे से एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ अनिकेत कुमार, अन्य अधिकारी और अररिया नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह एवं कई नगर पार्षदों के साथ जिला मुख्यालय के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया और विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल प्रदान करने की बातें कही गईं। एसडीपीओ और एसडीओ ने पूजा समिति के अध्यक्षों और सदस्यों को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों और नशे में धुत युवाओं पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। छोटी से छोटी शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने पूजा पंडाल समिति के सदस्यों से अपील की कि यदि उन्हें किसी असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सप्तमी पूजा से भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए सुबह, दोपहर और शाम के समय महिला और पुरुष पुलिस बल के साथ विशेष गश्त की व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए गश्ती वाहन और टाइगर मोबाइल भी तैनात किए जाएंगे।

सभी पूजा पंडाल समितियों को एसडीओ और एसडीपीओ ने निर्देश दिया कि वे किराए पर या अपने समिति कोष से सीसीटीवी कैमरा खरीदकर अवश्य लगाएं। आग से बचाव के लिए प्रत्येक पंडाल में एक ड्रम पानी और एक ड्रम बालू रखने का निर्देश भी दिया गया।

इसके अलावा, ठाकुरबाड़ी मंदिर समिति, नगर थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि मंदिर तक आने वाले रास्ते पर स्थित फुटपाथी दुकानों को पूजा के समय तक हटाया जाए, और जो दुकानदार ऐसा करते नजर आएं, उनके सामान को जब्त किया जाए।

मौके पर अररिया नगर परिषद के नगर पार्षद प्रतिनिधि विजय जैन, मंगल सिंह, अभिजीत दास सेन गुप्ता, राजू राम, आबिद अंसारी, महिला समाजसेवी सुष्मिता ठाकुर, अररिया सीओ, नगर परिषद के अधिकारी और दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *