Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भरगामा आरटीपीएस काउंटर पर अवैध वसूली का आरोप, बीडीओ ने शुरू की जांच।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर अजय कुमार रजक पर अवैध रूप से पैसे वसूलने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत मिलते ही बीडीओ शशि भूषण सुमन ने त्वरित जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार, बीरनगर पश्चिम पंचायत के मोहम्मद शोएब आलम ने शिकायत की कि अजय कुमार ने राशन कार्ड से जुड़े कार्य को अनुमंडल स्तर तक आगे बढ़ाने के लिए उनसे ₹200 की मांग की थी।

जांच के दौरान बीडीओ को आरोप सही प्रतीत हुआ, जिसके बाद डाटा ऑपरेटर से स्पष्टीकरण (शो-कॉज) मांगा गया है। बीडीओ ने बताया कि मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी (डीएम) को भेजी जाएगी ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

इस प्रकरण ने सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *