अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के महथावा वार्ड संख्या-7 में शुक्रवार देर शाम भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। पटाखे छोड़कर खुशी मना रहे युवकों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए।
घायलों—प्रेम कुमार और सदानंद कुमार देव, दोनों मूल रूप से दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव के निवासी—का इलाज भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। ये युवक अपने छह अन्य साथियों के साथ महथावा में किराए के मकान में रहकर निजी कारोबार करते हैं।
जानकारी के अनुसार, मैथिली ठाकुर की जीत पर खुशी जताते हुए युवकों ने पटाखे छोड़े, जिस पर पड़ोसी युवकों ने आपत्ति जताई। देखते-देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने शनिवार को मथहावा बाजार बंद करा दिया और हंगामा किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने इस मामले में 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के महथावा वार्ड संख्या-7 में शुक्रवार देर शाम भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। पटाखे छोड़कर खुशी मना रहे युवकों और स्थानीय लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए।
घायलों—प्रेम कुमार और सदानंद कुमार देव, दोनों मूल रूप से दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव के निवासी—का इलाज भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। ये युवक अपने छह अन्य साथियों के साथ महथावा में किराए के मकान में रहकर निजी कारोबार करते हैं।
जानकारी के अनुसार, मैथिली ठाकुर की जीत पर खुशी जताते हुए युवकों ने पटाखे छोड़े, जिस पर पड़ोसी युवकों ने आपत्ति जताई। देखते-देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई।
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों और पीड़ितों ने शनिवार को मथहावा बाजार बंद करा दिया और हंगामा किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने इस मामले में 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply